यह पार्क बिष्टुपुर के जुस्को स्कूल साउथ पार्क में बनाया गया है। इससे बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलेगा। इस पार्क में विज्ञान को बढ़ावा देने की सभी सुविधाएं हैं। एक ऐसा पार्क जहां प्रवेश करते ही विज्ञान सीखने की ललक उठेगी। साइंस पार्क का निर्माण जुस्को और टाटा स्टील के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। किसी स्कूल में स्थापित होने वाला झारखंड का यह पहला साइंस पार्क होगा, जहां स्कूली बच्चे खेल-कूद में विज्ञान का प्रयोग करेंगे।
पार्क का निर्माण 2017 में किया गया था। इसमें 48 विज्ञान आधारित झूले हैं। यहां पांचवीं से बारहवीं तक के बच्चे अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन कर सकते हैं। वैज्ञानिक सिद्धांत को समझाने में यह पार्क कारगर साबित होगा। पार्क में बच्चों के हित का विशेष ध्यान रखा गया है। विज्ञान से संबंधित आंकड़े तैयार किए गए हैं, जो शिक्षकों को विज्ञान संबंधी विषयों को समझाने में मददगार साबित होंगे। आप खेल के माध्यम से विज्ञान के रहस्य को समझेंगे। साइंस पार्क की चारदीवारी पर वैज्ञानिकों की तस्वीर भी है। इस पार्क में बच्चे बैठकर सामूहिक चर्चा भी कर सकते हैं।
अगर आपको पार्कों में जाना पसंद है, तो इन जगहों को देखना न भूलें।
जुबली पार्क
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क
निक्को जुबली पार्क एंड स्प्लैश जोन
लेजर शो और म्यूजिकल फाउंटेन
यहाँ क्लिक करें (Google Map)
https:
+91 0000000000 / 0657 0000000