Birsa Fun City (बिरसा फन सिटी), Jharkhand’s First And Largest Water Park & Resort, Timing, Ticket Price, How to Reach, Facilities

बिरसा फन सिटी, झारखंड का पहला और सबसे बड़ा वाटर पार्क और रिसॉर्ट, कोलकाता में एक्वाटिक वाटर थीम पार्क की तर्ज पर बनाया गया है। बिरसा फन सिटी झारखंड का सबसे बड़ा वाटर पार्क है जो बड़े पैमाने पर फाइबर ग्लास से बना है। इस वॉटर पार्क को गोवा बेस्ड कंपनी ने डिजाइन किया है। बिरसा फन सिटी आधुनिक तकनीक का एक दुर्लभ संयोजन है।

Birsa Fun City Water Park
Birsa Fun City Water Park
Birsa Fun City
Birsa Fun City (Photo Courtesy : Birsa Fun City Facebook Page)

वाटरपार्क जमशेदपुर-घाटशिला मार्ग पर गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया स्थित करंजा गांव में स्थित है, जो जमशेदपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। इस वाटरपार्क में 25 वाटर राइड्स (पानी की सवारी) है। इसके अलावा एम्यूजमेंट पार्क (मनोरंजन पार्क), रेन डांस, स्विमिंग पूल, बिग रेस्टोरेंट (बड़े रेस्तरां) और मीटिंग हॉल भी है। शहरवासियों को अब वाटरपार्क का आनंद लेने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कुल मिलाकर शहरवासियों के मनोरंजन के लिए सभी साधन यहाँ उपलब्ध होंगे, जहां शहरवासी परिवार के साथ छुट्टी का आनंद ले सकेंगे।

FACILITIES (सुविधाएं)

1. 25 Water Rides
2. Amusement Park
3. Rain Dance
4. Large Wave Pool
5. Big Restaurant
6. Meeting Hall
7. Resort

 Birsa Fun City
Birsa Fun City (Photo Courtesy : Birsa Fun City Facebook Page)
PRICING PLANS

यह मूल्य सूची (Price List) वाटरपार्क की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) से ली गई है।

MONDAY TO FRIDAYAdult: Rupees 500/-
Child Between 3 to 4 Feet Height: Rupees 400/-
SATURDAY & SUNDAYAdult: 600/-
Child Between 3 to 4 Feet Height: Rupees 500/-
COSTUME CHARGESGents: Rupees 30/- (Bermuda only)
Rupees 50/- (Bermuda & Banyan)
Female: Rupees 50/-
Locker Charges: Rupees 50/-
COSTUME CHARGES
ITEMSECURITYRATERETURN
MALE COSTUME100/-40/-60/-
FEMALE COSTUME200/-60/-140/-
LOCKER200/-50/-150/-
TOWEL200/-20/-180/-
Birsa Fun City Price List
Birsa Fun City, Costume Charges (Photo Courtesy : Birsa Fun City Facebook Page)
TIMING
Monday11:00 A.M. to 5:00 P.M.
Tuesday11:00 A.M. to 5:00 P.M.
Wednesday11:00 A.M. to 5:00 P.M.
Thursday11:00 A.M. to 5:00 P.M.
Friday11:00 A.M. to 5:00 P.M.
Saturday11:00 A.M. to 5:00 P.M.
Sunday11:00 A.M. to 5:00 P.M.
आवश्यक दिशा निर्देश (पार्क संचालक द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश)
  1. स्वीमिंग कॉस्टयूम के बिना पुल में प्रवेश वर्जित है। कॉस्टयूम नायलॉन या लायक्रा का होना चाहिए।
  2. नशा किया हुआ व्यक्ति या किसी भी नशे का सामान का प्रवेश वर्जित है।
  3. किसी भी प्रकार के खाने-पिने का समान एवं शस्त्र का प्रवेश वर्जित है।
  4. बाहर से पुल में कूदना सख्त मना है। कूदने पर पार्क से बाहर निकाल दिया जायेगा।
  5. 1००० रु से ज्यादा कैश होने पर कैश को कॉस्टयूम काउंटर पर जमा करके रसीद ले लें।
  6. मासिक धर्म वाली महिलायें एवं गर्भवती महिलाओं का पुल में प्रवेश वर्जित है।
  7. काउंटर से टिकट कटने पर किसी भी दशा में टिकट की वापसी नहीं होगी।
  8. 3 फ़ीट से निचे के बच्चे की जिम्मेदारी संस्था नहीं लेगी। अभिभावक अपनी निगरानी में बच्चें को पुल में ले जाये।

Note: Entry Without Swimming Costume is Restricted

place  NH-33, Galudih, Jharkhand
map  यहाँ क्लिक करें (Google Map)
language  http://birsafuncity.com/
local_phone  +91-8797974537, +91-8797974538
email  birsafuncity@gmail.com , info@birsafuncity.com

One thought on “Birsa Fun City (बिरसा फन सिटी), Jharkhand’s First And Largest Water Park & Resort, Timing, Ticket Price, How to Reach, Facilities

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *