31 वें विश्व वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स : देश का प्रतिनिधित्व करेंगी ग्रेजुएट की कोमोलिका

ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन की छात्रा कोमोलिका बारी चीन के चेंगदू में आयोजित होने वाले 31 वें विश्व वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। कीट विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में 31 वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) द्वारा 17 से 19 मार्च तक आयोजित ट्रायल में ग्रेजुएट कॉलेज की कोमोलिका बारी और टाटा कॉलेज चाईबासा की बसंती बिरुआ ने भाग लिया। कोमोलिका बारी ने शीर्ष 2 रैंक लाकर भारत की टीम में अपनी जगह पक्की की। कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पांडा और अन्य अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की।


कोमोलिका बारी क्वालिफाई करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।

कोमोलिका कोल्हान विश्वविद्यालय की पहली खिलाड़ी है जिसे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चुना गया है। आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो, धर्मेंद्र तिवारी, सुमित मिश्रा, बीएस राव, टाटा स्टील खेल विभाग के प्रमुख आशीष कुमार, इवेंट को-ऑर्डिनेटर हसन इमाम मलिक, ग्रेजुएट कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके धंजल ने कोमोलिका को बधाई दी।

तीरंदाजी की शुरुआत

कोमोलिका बारी झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने 2012 में ISWP तीरंदाजी केंद्र में अपना करियर शुरू किया था। तार कंपनी में 4 सालों तक मिनी और सबजूनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन के बाद कोमोलिका को 2016 में टाटा आर्चरी एकेडमी में प्रवेश मिला था। टाटा आर्चरी एकेडमी में उन्‍हें द्रोणाचार्य पूर्णिमा महतो और धर्मेंद्र तिवारी जैसे दिग्गज प्रशिक्षकों ने तीरंदाजी के गुर सिखाए। इन 3 वर्षों में कोमोलिका ने डेढ़ दर्जन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *